
सबसे बड़ी खबर…कालीचरण की काली हुई रातें, बढ़ी 14 दिन की न्यायायिक रिमांड, कौन है नीलकंठ त्रिपाठी?
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर(31दिसंबर2021)। धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कालीचरण को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के बाद, आज पुलिस ने कालीचरण को लेकर कोर्ट में पेश किया। रिमांड का समय खत्म होने से पहले ही आरोपी कालीचरण को कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें कि प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर ने कालीचरण को 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। वही कालीचरण की जमानत के लिए जिला जज को अर्जी दी गई हैं। जिस पर 03 जनवरी 2022 को अगली बहस होगी।
फिलहाल जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक कालीचरण की रातें जेल में ही बीतेंगी। पुलिस ने रिमांड लेकर कालीचरण से पूछताछ की थी। विवादित बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड तक के पीछे किसकी मंशा थी आदि जैसे तमाम बिंदुओं पर कालीचरण से रायपुर पुलिस के आला अधिकारी और टिकरापारा पुलिस ने पूछताछ की है।
कौन है नीलकंठ त्रिपाठी?
कालीचरण को रिमांड में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया तो कालीचरण ने पुलिस को अपना वास्तिक नाम अभिजीत सराग बताया वही सरकारी दस्तावेजों में कालीचरण धनंजय सराग नाम होने की जानकारी दी है। वही कालीचरण ने पुलिस को बताया कि 25 सालों से घूम-घूम कर प्रवचन करता है। जब पुलिस ने धर्म संसद के संबंध के बारे में पूछा तो कालीचरण ने बताया धर्म संसद के लिए उसे नीलकंठ त्रिपाठी ने निमंत्रण दिया था। 26 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में व्याख्यान देने के बाद रात को ट्रेन से खजुराहो चला गया। जहां पल्लवी गेस्ट हाऊस ने रुका था। उसके बाद उसने जगह बदलकर बागेश्वर धाम के पास किराये से रूम लेकर मोबाईल बंद कर दिया था। कालीचरण ने ये भी बताया कि उसका कोई आश्रम और ट्रस्ट नहीं है।