
समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी-उत्तरी जांगड़े
गुरूघासीदास सत्संग समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम प्रधानपुर में आयोजित 3 दिवसीय बाबा गुरूघासीदास सत्संग समारोह में शामिल हुई।जहाँ बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष ,नरेश चौहान जनपद सदस्य,श्रीमती सुबासी जीतराम टोपनो सरपंच मुड़पार बड़े,शिव टंडन गाताडीह सोसायटी अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ,जगमोहन जांगड़े कृषि विस्तार अधिकारी,राजेश भारद्वाज, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,राजकुमार निराला के आगमन पर आयोजक मण्डल व ग्रामवासियों ने मदार झांझ से स्वागत किये उसके बाद सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने परम् पुज्य बाबा गुरू घासीदास जी की जैतखाम में पूजा अर्चना व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा में माल्या अर्पण कर जयकारे लगाए ततपश्चात अतिथियों का पुष्प हार से समिति ने स्वागत किये आगे कार्यक्रम को सर्वप्रथम अनिका भारद्वाज ने सम्बोधित किया और बधाई देते हुए बाबा के बताए मार्ग में चलने कहा और नशा से दूर रहने आह्वान किये उसके बाद कार्यक्रम में जनपद सदस्य नरेश चौहान विनोद भारद्वाज ने सम्बोधित किया आगे जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने कहा कि आप सब प्रतिवर्ष बाबा गुरूघासीदास जी की सत्संग समारोह का आयोजन करते है जो प्रसंसनीय है बाबा गुरूघासीदास जी की बताये मार्ग में चल कर हमें आगे बढ़ना है समाज को आगे बढ़ना है तो हमें एक रोटी कम खाना है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को ऊपर उठाना है जिससे समाज आगे बढे आप सब को बहुत बहुत बधाई अंत मे विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद यह आयोजन हो रही है और इतनी बड़ी संख्या में माता बहन युवा बुजुर्ग यहाँ उपस्थित हुए है सभी को बधाई आप सब के सामने सभी अतिथियों ने अपनी अपनी विचार प्रकट किए और परम् पुज्य बाबा गुरूघासीदास जी के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया जिसे हम सब को अपने जीवन में शामिल करना है नशा पान त्याग कर समाज को आगे ले जाना है समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है साथ ही हमारे आज के युवा ज्यादातर नशा करते है जिन्हें हमे रोकना है ताकि सभी अच्छी पढ़ाई लिखाई कर एस0पी0 कलेक्टर बने आप सब को अभी जांगड़े जी ने बताया कि 1 रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाओ इसी बात को समझ कर हमें समाज के उत्थान के लिय कार्य करना है यह राजनीति मंच तो नही लेकिन मुझे बोलने की मौके दिए गए है तो दो शब्द मैं कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बारे में बोलूंगी आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अगुवाई में छत्तीसगढ़ नई ऊँचाई को छू रही है हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किये है किसानों का कर्जा माफ,बिजली बिल हाफ,महिला समूहों की कर्ज माफी,जैसे कई बड़े कार्य अब तक हुई है जिसमें सारंगढ़ जिला निर्माण शामिल है हमारी सरकार किसानों गरीबों के स्तर को ऊपर उठाने प्रयासरत है अब को बधाई और इसी तरह हमारे ऊपर आशीर्वाद बना रहे यही कामना करती हूं सरपंच ने आभार प्रकट की कार्यक्रम पूर्व सरपंच भागीरथी निराला,छतराम निराला,तीरथ निराला,सहित आयोजन समिति,समाज के संतजन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।