
समाज सेवा ने स्कूली बच्चों को बैग कापी पेन देकर सम्मान किया
*समाज सेवा ने स्कूली बच्चों को मैं बैग कापी पेन देकर सम्मान किया गया
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी
गरियाबंन्द जिले के छुरा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कमार पारा खट्टी (लोहझर) में पहुंचकर बैग,कॉपी, पेन,देकर स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया रेडक्रास संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल,समाजसेवी रोशन देवांगन,पुनितराम ठाकुर,रेखराम ध्रुव,हिराकली वर्मा शिक्षका,कु.नैना कमार छात्र, छत्तरापाल,दिव्यांग कु.जिया कमार,सेवती बाई रसोईया,इत्यादि लोग ग्रामीण उपस्थित थे।