समाजसेवी के जन्मदिवस पर बुजुर्ग को बैसाखी भेंट

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र= 8815207296

छुरा। छुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनहीडबरी मे गरियाबंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल ने अपने जन्मदिन पर बुजुर्ग को वैशाखी भेंट किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी को बुजुर्ग व सभी ग्रामीणों ने आशीर्वचन के रूप में कहा की भगवान आपको सुख समृद्धि और स्वस्थ रखें। यह कामना हम सब आपके जन्मदिन पर करते हैं। समाजसेवियों व ग्रामीणों ने समाज कल्याण विभाग गरियाबंद का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने वैशाखी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच हेमंत ठाकुर, उपसरपंच जगतु राम ध्रुव, परसराम सिन्हा पंच, सियाराम ध्रुव, माखनलाल ध्रुव, भुवनलाल ध्रुव, भुनेश्वर ध्रुव, भारत राम ध्रुव, पल्टू राम ध्रुव, ठाकुर राम ध्रुव, तिलकराम ध्रुव, परमानंद यादव,
समाजसेवी मनोज पटेल, रेखराम ध्रुव, कुंजलाल यादव, कुलेश्वर निषाद मौजूद रहे। सभी ने समाज कल्याण विभाग गरियाबंद का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button