
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*सर्वपल्ली सहोदय परिसर, बेमेतरा के तहत एलॅन्स पब्लिक स्कूल मे बैठक आयोजित
बेमेतरा- – एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा ने सहोदय शिक्षा के मिशन को विकसित करने के लिए एलॅन्स पब्लिक स्कूल,बेमेतरा, जेएनवी बेमेतरा, श्री स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बेरला, शिखर अकादमिक साजा, और डीएवी मुख्यमंत्री जांता, बेमेतरा के प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की।
सी. बी. एस. ई . दिल्ली ने प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता को जिला प्रशिक्षक समन्वयक नियुक्त किया है। जो भली भांति अपना कार्य कर रहे हैं। सन 2010 से सर्वपल्ली सहोदय परिसर से एलॅन्स पब्लिक स्कूल जुड़ा हुआ है सी. बी. एस. ई . चेयरमेन विनीत जोशी तथा सी. बी. एस. ई . अकैडमिक प्रमुख श्रीमती साधना परासर एलॅन्स पब्लिक स्कूल मे सहोदय शिक्षा को विकसित करने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया था। पूर्व मे एलॅन्स पब्लिक स्कूल दूसरे जिले के मार्ग दर्शन पर कार्य करता रहा परंतु आज यहा विद्यालय एम्पोवर ग्रुप मे शामिल कोलंबिया ग्लोबल स्कूल, रायपुर, माता सुंदरी पब्लिक स्कूल, रायपुर, साधु राम विद्या मंदिर, सूरजपुर, जेपी इंटरनेशनल स्कूल, कांकेर और रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल, महासमुंद के साथ समन्वयक बनकर शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियो को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत हैं।
सर्वपल्ली सहोदय परिसर बेमेतरा की बैठक में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के प्राचार्यों का स्वागत डॉ सत्यजीत होता, प्राचार्य एलॅन्स पब्लिक स्कूल ने किया। उन्होंने इस स्कूल के विद्यार्थियों को मूल्य आधारित शिक्षा देने के लिए एलॅन्स पब्लिक स्कूल के विभिन्न क्लबों के बारे में बताया। उन्होंने “एक साथ रहना सीखना” पर जोर दिया।
इस अवसर पर बेमेतरा के जेएनवी की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने एलॅन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सहोदय मिशन के हम सभी सदस्य मुस्कुराएंगे और एक-दूसरे के बीच विचार साझा करेंगे।
श्री स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रघुनाथ जी भी प्रभावित हुए। उन्होंने सहोदय मिशन के सदस्य स्कूलों के बीच शिक्षण की विभिन्न रणनीतियों को साझा करने का भी वादा किया।
शिखर अकादमिक साजा के प्राचार्य लोकेश कुमार राठी ने सहोदय मिशन की एक बैठक आयोजित करने के लिए एलॅन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और छात्रों को भी धन्यवाद दिया।
सहोदय मिशन की बैठक में उपस्थित श्रीमती अर्चना चौधरी, प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री जांता भी प्रभावित हुईं। उन्होंने सर्वपल्ली सहोदय परिसर, बेमेतरा के सभी सदस्य स्कूलों के बीच शिक्षा के मूल्यों को साझा करने का वादा किया।
उक्त बैठक मे आम सहमति बनी कि सर्वपल्ली सहोदय परिसर, बेमेतरा के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत होता प्राचार्य एलॅन्स पब्लिक स्कूल, सचिव श्रीमती लक्ष्मी सिंह प्राचार्या जेएनवी, कोषाध्यक्ष श्री रघुनाथ प्राचार्य श्री स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना चौधरी प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री, समन्वयक लोकेश कुमार राठी प्राचार्य शिखर अकादमिक साथ ही एम्पोवर समूह के विद्यालय के सदस्य भी होंगे । सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
