
रायगढ़ । नगर निगम रायगढ़ के वार्ड ९ मे कमल पटेल जो कांग्रेस से विजयी हुए थे, उनके निधन के बाद, वह सीट खाली हो गया था जहां उपचुनाव होना था. वही वार्ड २५ में कौहकुन्दा प्रेमलता यादव जो बेजीपी से विजयी हुई थी, कोरोना काल में उनके निधन के बाद दोनों ही सीट खली हो गया था,राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के दो सीट और नगर पंचायत सारंगढ़ के 15सीट पर चुनाव के तारीखों का आदेश जारी कर दिया जिसमें २० दसंबर को चुनाव होना है, और आज से सारंगढ़ सहित रायगढ़ नगर निगम के २ सीटों पर आचार संहिता लागु हो गया है.राज्य निर्वाचन आयोग ने यह साफ कर दिया है कि नोटा का भी प्रवधान रहेगा इसके अलावा बैलेट पेपर पर चुनाव करवाया जाएगा
अब भाजपा और काग्रेस दोनो ही पाटिया दोनो सीट अपने कब्जे में लेने के लिए पूरा जोर आजमाइश करेगी वही सारंगढ़ नगर पंचायत सीट पर काग्रेस की सरकार होने से उनके कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा