
रायपुर /रायगढ़, आपकी आवाज सीजी : आपकी आवाज हमेशा अपने पाठकों की सुरक्षा की दृष्टि से कई समचार समय समय प्रकाशित करता रहा एक बार फिर जब नया साल में अपने मोबाइल से मेसेज भेज रहे होंगे या मैसेज चेक कर रहे होंगे उस समय सवधानी पूर्वक किसी भी मैसेज पर क्लिक करे नहीं तो आपकी जिंदगी भर की कमाई आपकी एक गलती या एक क्लिक से खत्म हो सकती है इसी खतरे को देखते हुएआपकी आवाज सजग रहने का निवेदन करता है
नए साल का जश्न शुरू होने वाला है, लेकिन खुशियों के इस माहौल के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें जालसाज ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शुभकामनाओं के नाम पर एक खतरनाक APK फाइल भेज रहे हैं. यह फाइल आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स के हाथ में दे सकती है.
यह धोखाधड़ी आमतौर पर एक साधारण व्हाट्सएप संदेश से शुरू होती है. इसमें आपको नए साल की बधाई दी जाती है और साथ में एक फाइल अटैच होती है. संदेश में आपसे कहा जाता है कि एक “स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड” या “फोटो” देखने के लिए इस फाइल को डाउनलोड करें और अपनों के साथ शेयर करें.
कैसे काम करता है यह नया स्कैम?
जैसे ही आप उस APK फाइल को इंस्टॉल करते हैं, खेल शुरू हो जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि यह फाइल असल में एक मैलवेयर (खतरनाक सॉफ्टवेयर) है जो आपके फोन में घुसपैठ करने के लिए बनाई गई है.
फाइल इंस्टॉल करने के बाद क्या होता है?
पीड़ितों के अनुसार, फाइल इंस्टॉल होने के कुछ ही घंटों के भीतर फोन में अजीब गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. मोबाइल ऐप्स अपने आप खुलने लगते हैं, आपके कॉन्टैक्ट्स और गैलरी का एक्सेस बिना अनुमति के हैकर्स के पास चला जाता है. सबसे खतरनाक यह है कि आपके फोन में मौजूद बैंक ऐप्स या UPI के जरिए अनधिकृत ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं.
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ये फाइलें बैकग्राउंड में चुपचाप काम करती हैं और स्कैमर्स को आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस दे देती हैं. त्योहारों के दौरान लोग अक्सर उत्साह में होते हैं और सुरक्षा पर कम ध्यान देते हैं, जिसका फायदा ये अपराधी उठाते हैं.
प्रदेश की पुलिस और साइबर विंग की चेतावनी
पुलिस की साइबर विंग ने इस संबंध में विशेष चेतावनी जारी की है. अधिकारियों के मुताबिक, जालसाज व्हाट्सएप, एसएमएस और ईमेल के जरिए हानिकारक लिंक और APK फाइलें फैलाकर लोगों की निजी जानकारी और मेहनत की कमाई चोरी कर रहे हैं. पुलिस ने सलाह दी है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या फाइल पर क्लिक न करें.
आखिर क्या है यह APK फाइल?
जिस तरह विंडोज कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए .exe फाइल होती है, उसी तरह एंड्रॉयड फोन में ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए APK का उपयोग होता है. सुरक्षित तरीका यह है कि आप केवल गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
जब आप किसी मैसेज या वेबसाइट से सीधे APK डाउनलोड करते हैं, तो इसे ‘साइडलोडिंग’ कहा जाता है. यह बेहद जोखिम भरा है क्योंकि अनजान स्रोत से आई फाइल में जासूसी करने वाले वायरस हो सकते हैं जो आपका डेटा और पैसा दोनों चुरा सकते हैं.
स्कैम मैसेज की क्या है पहचानें..?

ऐसे मैसेज आपको जल्दी ने के लिए उकसाते हैं जैसे- अभी देखें, ऑफर खत्म हो जाएगा. इसके अलावा किसी भी अनजान नंबर से आए ग्रीटिंग्स के साथ अटैचमेंट होने पर संदेह करें. स्कैम वाले मैसेज में अक्सर स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां होती हैं.
याद रखें, कोई भी प्रतिष्ठित कंपनी या बैंक आपसे मैसेज पर OTP, पिन या बैंक डिटेल्स नहीं मांगता. आपकी जागरूकता ही आपका सबसे बड़ा बचाव है. इस नए साल पर अपनों को शुभकामनाएं जरूर भेजें, लेकिन सुरक्षा से समझौता न करें.



