‘साहब… मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, SP के पास पहुंचकर बोला घबराया पति

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी उसे अपने घरवालों से पिटवाती है। ऐसे में उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए तथा उसे सुरक्षा दी जाए। थोड़ी देर के लिए पुलिस भी हैरान हो गई। हालांकि बाद में उसे पूरा मामला समझ में आ गया।

दरअसल, ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया। गुस्साई पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति की खूब पिटाई कर दी। ससुराल में मार खाने के बाद पति सीधे थाने पहुंचा तथा स्थानीय एसपी से कहा कि साहब।।। मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। मुरैना जिला के रिठौरा के समीप गांव के रहने वाले संजय सिंह की शादी 2 वर्ष पूर्व ग्वालियर के महलगांव क्षेत्र में रहने वाली पूजा से हुई थी। संजय ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पूजा और उसमें झगड़ा होने लगा था। पूजा घर में उसके माता-पिता का सम्मान नहीं करती तथा कामकाज में भी बहाने बनाती थी। 21 मई को पूजा ने उसके माता-पिता को भला-बुरा बोला तो संजय ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे खफा पत्नी पूजा ने पति संजय को धमकाया तथा जान देने का प्रयास करने लगी।

वही मामला बिगड़ता देख संजय अपनी पत्नी पूजा को उसके मायके ग्वालियर छोड़ने आ गया। मायके पहुंचते ही संजय पर उसके ससुराल वालों ने हमला बोल दिया। इस के चलते सास-ससुर, साले समेत पत्नी पूजा ने भी पति संजय की ईंट मारकर खूब पिटाई की। पिटाई में चोटिल होने के बाद संजय यूनिवर्सिटी थाने पहुंचा, किन्तु यहां पुलिस से उसे कोई सहायता नहीं प्राप्त हुई। तत्पश्चात, संजय ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आला अफसर से शिकायत की। संजय ने कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। अब इस मामले में SSP ने जांच के साथ परिवार परामर्श के आधार पर कार्रवाई का विश्वास दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button