
साहब मेरे गांव में अबैध रूप से शराब बनाई जा रही है अब आप ही कुछ कीजिए
बच्चे हो रहे है बर्बाद
घरघोड़ा : मामला घरघोड़ा के ग्राम पंचायत पोरडा तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ का जहाँ अचार सहिता लागु होने के बाद करीब 50 से 60 महिलाए कलेक्ट्रेट पहुंची उन्होंने बताया की गांव में भारी मात्रा में गांव में अवैध रूप से कच्चा शराब बनाया जा रहा है अथवा बिक्री की जा रही है हम महिलाए ग्राम सभा में भी इस बात को कई बार उठा चुके है कोई करवाई नहीं किया गया

ज्ञापन में लिखा गया है की रायगढ़ जिला के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पोरडा जो घरघोड़ा से 13 किलोमीटर आगे स्थित है माइस का किनारे होने के वजह से आए दिन बाहरी लोग भी शराब के चक्कर में आते है और शराब के नशे में खुलियाम गाली गलौज करते है आलम यह है की धड़ल्ले से कच्चा शराब की बिक्री किया जा रहा है जिससे गांव के बच्चे व महिलाएं नशे के आदी हो रहे हैं तथा गांव में आए दिन लड़ाई झगड़ा व हो हल्ला हो रहा है एवं गांव में आए दिन अशांति बनी हुई है गांव का भविष्य अंधकारमय हो रहा है को देखते हुए शराब बिक्री पर पाबंदी लगाए जाने के लिए केलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया
निवेदन किया गया है कि ग्राम पोरडा तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ में हो रहे अवैध कच्चा शराब बिक्री को रोक लगाने हेतु उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।