सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल लवन द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में 25 दिसंबर शुक्रवार को मनाया गया। अग्रवाल काम्प्लेक्स में अटल जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने अटल जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक यात्रा वृतांत का कार्यकर्ताओं से सविस्तार वर्णन किया और कहां की आज पार्टी जिस उपलब्धियों को हासिल कर रही है उनके पीछे अटल जी की दूरगामी सोच ही थी जो पार्टी नें दो सांसदों की सीमित संख्या से आज पूर्ण बहुमत की सरकार तक का सफर तय किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अटल जी की दिखाई राह पर चलते हुए उनके अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने प्राण-प्रण से प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुराम वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा, नगर उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, अनुपम बाजपेयी, रामलाल कुर्रे, हरप्रसाद साहू , विकास अग्रवाल, गोविंद घृतलहरे, दिलीप बन्दे, शिवकुमार साय, गोपाल साहू, ओमप्रकाश साहू , एस कुमार धीवर, कामता वर्मा, कौशल पैकरा, कमल चेलक, सुरेश सेन, देवास पटेल, जगदीश कन्नौजे, नरेंद्र साहू, देवमती बंजारे , राजू वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।