सोना-चांदी हुआ सस्ता , जानिए लेटेस्ट रेट

रायपुर। Gold and silver Rate in Raipur : अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। महीने भर के अंदर 1,200 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 2,800 रुपये की गिरावट आई है। मंगलवार सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 56,800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 65,200 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उपभोक्ताओं के पास खरीदारी का काफी अच्छा मौका कहा जा सकता है। सोना अपने उच्चतम स्तर से नीचे जा रहा है। सराफा संस्थानों में भी पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों के कलेक्शन है। साथ ही बनवाइ में भी छूट दे रहे है। उपभोक्ता इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।

और नीचे जा सकता है सोना

सराफा के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति देखते हुए आने वाले दिनों में सोना और सस्ता हो सकता है। सोना एक बार फिर से 55 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ सकता है। इन दिनों गोल्ड लोन का क्रेज भी लोगों में बढ़ने लगा है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों द्वारा इसके लिए आफर भी पेश किए जा रहे हैं।

28 जनवरी

सोना 58,000 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 68,000 रुपये प्रति किलो

28 फरवरी

सोना 56,800 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 65,200 रुपये प्रति किलो

बनवाई में दी जा रही छूट

सराफा संस्थानों में अभी भी बनवाई में छूट दी जा रही है। कारोबारियों द्वारा दी जा रही यह छूट 20 प्रतिशत तक है। इसके साथ ही कुछ संस्थानों द्वारा उपहार योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी है। बैंकों और गोल्ड लोन देने वाली संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन पर आफर भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button