
स्कूली बच्चों को फाइलेरिया के दवाई खिलाकर एवं उसके बचाव के बारे में दी गई जानकारी
रायगढ़ :- रायगढ़ जिले को फाइलेरिया से मुक्त कराने के लिए 10 फरवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । ठीक उसी कड़ी में आज जनपद पंचायत पुसौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोर्रा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोर्रा के स्कूली बालक बालिका के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा फाइलेरिया के दवाई का सेवन किया गया !
इस बीमारी के बचाव के बारे में सुपरवाइजर जयंती दास व (CHO) सीमा साहू ने बच्चों को
जानकारी देते हुए बताया कि क्यूलेक्स नामक के मच्छर के काटने से फाईलेरिया बीमारी फैलती है और ये एक संक्रामक बीमारी है। जिसे सामान्य भाषा में हाथी पाँव नामक बीमारी कहते है। इस रोग से व्यक्ति किसी भी उम्र में संक्रमित हो सकता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया दवा खाने से यह फाइलेरिया के परजीवीयों को मार देती है और आपको हाथीपाव व हाइड्रोसिल जैसे बीमारियों से बचाव करती हैं। इस विशेष अभियान में उपस्वास्थ्य केंद्र गोर्रा (CHO) सीमा साहू ,सरपंच हेमसुन्दर पटेल, प्रभारी प्राचार्य बोधन लाल पटेल,माध्यमिक शाला प्रधान पाठक लक्ष्मण बघेल, सनथ पटेल (शिक्षक), हरीश मिश्रा ( शिक्षक ) प्राइमरी स्कूल प्रधान पाठक यादराम सिदार व दीपक जांगड़े , सुरेन्द्र बघेल पत्रकार की विशेष भूमिका रही ..!!