
स्थायी वारंटी लाया गया थाना, सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले हुई अचानक तबियत खराब…. अस्पताल में किया गया भर्ती, हो गई मौत
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -दिनांक 29/7/21 को हंसाराम राठिया पिता सुखसिंघ राठिया 30 साल निवासी ग्राम अलोग थाना सियांग को ,जो माननीय न्यायालय के दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 825/15 ,अपराध क्रमांक 62/15 धारा 295,323,506 भादवी.का स्थायी वारंटी था,वारंट की तामीली हेतु, रात्रि लगभग 11 बजे थाना करतला मे लाया गया था।वारंटी ने आज सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले अपनी तबियत खराब लगने की बात पुलिस को बताई। जिस पर थाना करतला के पुलिस स्टाफ वारंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए ले गए।जहां वारंटी को खून की कमी, लो ब्लड प्रेसर एवम पीलिया होने की जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई ।इलाज के दौरान हंसाराम राठिया की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में हो गई। शव का पंचनामा करवाई और मर्ग जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप शव की पंचनामा करवाई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया न्यायिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराए जाने के लिए विधि अनुरूप कारवाई की जा रही है।घटना की विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।