
स्वतंत्रता दिवस पर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका ने लिटिल मिलेनियम स्कूल पर चित्रकला प्रतियोगिता रखा
मनेन्द्रगढ़ –
आज दिनांक 15/08/23 को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के द्वारा लिटिल मिलेनियम (अलास्का) में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे हितग्राहियों एवं स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।कार्यक्रम के पूर्ण होने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हे सम्मानित किया जिसमे आवास योजना के हितग्राही एवं स्कूल के बच्चों ने पुरस्कार ग्रहण किए। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान, सहायक नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश दुबे,पार्षद इमरान खान, सीएलटीसी सत्यम सोनी, स्कूल संचालक मो. फिरोज मंसूरी, सर्वेयर रहीश केवट एवं स्कूल के कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।