
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रायपुर में लॉकडाउन पर कही ये बात
रायपुर। हाईलेवल मीटिंग लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. उन्होंने बताया कि अभी राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है. इस बैठक में रायपुर जिले के प्रभारी रविंद्र चौबे , कलेक्टर, एसपी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. दुर्ग जिले का ये हाल- भिलाई में एंटीजन किट की कमी से लोग जूझ रहे हैं, जिसके कारण कोविड जांच सेंटरों में लंबी कतार लग रही है, यहां जिले के CMHO ने 30 हजार किट की मांग की है लेकिन किट की सप्लाई अब तक नहीं हो सकी है।
रजधानी रायपुर के नए कंटेनमेंट जोन – जोन क्रमांक 03, वी.वी. विहार कॉलोनी ,जोन क्रमांक 04, कुंदरा पारा, आशीर्वाद भवन के पास,जोन क्रमांक 09, रहेजा रेसीडेंसी लाभांडी,नई दुनिया प्रेस के पास, देवेंद्र नगर,खम्हारडीह थाना अंतर्गत आनंद निकेतन अवंती विहार,अशोका रतन,गुढ़ियारी थाना अंतर्गत पुराना थाना के पास को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.