हत्या के प्रयास के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार थाना पांडुका का मामला

*हत्या के प्रयास के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार थाना पांडुका का मामला
*गरियाबंद से भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
पाण्डुका : दिनांक 09.09.22 को प्रार्थी पुसउ राम वर्मा थाना पाण्डुका आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लडका टंकेश्वर अपने भाई खोमेश्वर वर्मा के साथ घरेलू बात को लेकर मारपीट किया था जिसका रिपोर्ट पाण्डुका थाना मे प्रार्थी ने अपने लड़के के विरूद्ध दर्ज करवाया था। उसी बात से नाराज होकर आरोपी प्रार्थी का लड़का टंकेश्वर वर्मा द्वारा जान से मार डालूंगा धमकी देते हुये प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगा तथा बीच बचाव करने आये प्रार्थी का भाई श्याम वर्मा को घर में रखे लोहे के पाईप को लेकर आया और आज तुझे भी जान से मारकर खतम कर दूंगा कहकर दौडाकर उसे सिर में प्राणघातक हमला कियसा जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट लगकर खून निकलने लगा घायल श्याम वर्मा को 108 एंबुलेंस वाहन बुलाकर ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पाण्डुका लेकर गये थे जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर उचित उपचार हेतु रिफर कर दिया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका मे अप0 क्र0 110/2022 धारा 294,323,506,307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला को गंभीरता से लेते हुये तत्काल घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करवाया गया। आरोपी घटना कारित करने के बाद भाग गया था। जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे.आर.ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना पाण्डुका से टीम गठित कर आरोपी को चंद घंटो के अंदर ही हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया, मामले मे घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाईप को जप्त किया गया है। गिरफ्तारी बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, प्र0आर0 ललित साहू, प्र0आर0 हेमंत यादव आर0 गंगाधर सिन्हा, टार्जन साहू, का कार्य सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button