हमनाम का पासबुक बनाकर निकल ली राशि,12 हजार के लिए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की नीयत बदली–

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–27.5.22

हमनाम का पासबुक बनाकर निकल ली राशि,12 हजार के लिए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की नीयत बदली–

पखांजुर–
पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की नीयत मात्र 12 हजार रुपए के लिए डोल गई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का नाम पंकज साहा है । पोस्टआफिस में एक अन्य पंकज साहा नाम के व्यक्ति का खाता था जिसमें 13 हजार रुपए जमा होने का दस्तावेज गलती से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को मिल गया । इस रकम को निकालने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस में पासबुक चोरी होने की रिर्पोट लिखाई फिर शपथ पत्र दिया । इसके आधार पर नई पासबुक बन गई और नकली पंकज साहा ने पोस्ट आफिस के खाते से 12 हजार रुपए आसानी से निकाल लिए । जब असली पंकज साहा अपने पैसे निकालने पोस्टआफिस पहुंचा तो उसे पैसे निकाले जाने की जानकारी दी गई । जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया । अंतागढ़ विधायक का करीबी होने व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जैसे पद में रहते फर्जीवाड़ा करने को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।एक जैसे नाम होने के कारण धोखे से डाकिया ने पत्र ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा निवासी नया बाजार के घर में छोड़ दिया । हालांकि दोनों पंकज साहा के घर के बीच की ‘ दूरी महज सौ मीटर है ।
एमआईएस तोड़वाने पर आना था रुपया 4.13 लाख , रुपया 4.01 आने पर हुई जांच::-
नकली पंकज साहा ने रकम निकालने के लिए पासबुक बनाने पखांजूर थाने में झूठी सूचना दर्ज कराई कि उसकी पोस्ट आफिस की पासबुक गुम गई है । इसके लिए एक झूठा शपथ पत्र भी जमा कराया । इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर पोस्ट आफिस पखांजूर में नए पासबुक के लिए आवेदन किया । कांकेर से पासबुक बन कर आई तो अध्यक्ष ने 9 मई को असली पंकज साहा के खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए । इसके 9 दिन बाद असली पंकज साहा अपना पासबुक लेकर पखांजूर पोस्ट आफिस पहुंचा । यहां जमा एमआईएस तोड़वाया जिसके बाद कुल राशि 4.13 लाख रुपए खाता में जमा होना था लेकिन 4.01 लाख रुपए ही जमा हुए । जमा राशि में 12 हजार का अंतर पाया गया । इसकी जांच की गई तो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा द्वारा फर्जी तरीके से राशि आहरण करने का मामला उजागर हो गया ।

पोस्टमास्टर ने पूछा तो बोला कि गुम हो गया पासबुक::-
ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा पत्र को असली पंकज साहा तक पहुंचाने की बजाए पत्र में 13 हजार रुपए जमा होने की जानकारी मिलते ही उसकी नीयत डोल गई । खाता में रकम निकालने अपना होमवर्क कर पत्र लेकर सीधे पोस्ट आफिस पखांजूर पहुंच स्वयं को होटल व्यवसायी पंकज बताया गुम गया पासबुक साहा बताते रकम निकालने की बात कही । पोस्ट मास्टर ने उन्हें पासबुक लाने कहा तो अध्यक्ष ने उसके गुम हो जाने की जानकारी दी । पोस्ट मास्टर ने उन्हें नई पासबुक बनवाने कहा । नई पास कैसे बनेगी इसकी जानकारी लेकर अध्यक्ष पासबुक बनवाने के जुगाड़ में लग गया ।
भाजपा ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन :-
भाजपा नेता व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय ने कहा पखांजूर पोस्ट आफिस में जिसे मौका मिलता है वह पैसे आहरण कर चूना लगा रहा है । पोस्ट आफिस की ओर से ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इस प्रकार के मामले बढ़ते जा रहे है । पंकज साहा मामले में .. पोस्ट आफिस के पास पुलिस में पासबुक गुमने की झूठी शिकायत व झूठा शपथ पत्र सभी मौजूद है । यह जानबूझ कर की गई धोखाधड़ी का मामला है । डाक विभाग इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं कराएगी तो भाजपा पखांजूर पोस्ट आफिस के सामने ही धरना प्रदर्शन करेगी ।
पूर्व घोटालों के कारण पत्र से भेजते हैं सूचना :-
पखांजूर पोस्ट आफिस में पूर्व में हुए घोटालों के कारण विभाग द्वारा पोस्ट आफिस के ग्राहकों को उनके खातों में जमा रकम की जानकारी की सूचना पत्र के माध्यम से भेजी जा रही है । ऐसा ही एक पत्र नया बाजार पखांजूर निवासी व होटल व्यवसायी पंकज साहा के नाम से जारी हुआ , जो गलती से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा को मिल गया था ।

पुलिस में दर्ज कराएंगे एफआईआरः आरपी वर्मा:-
डाक अधीक्षक जगदलपुर आरपी वर्मा ने कहा झूठा शपथ पत्र देना और फर्जीवाड़ा कर राशि आहरण करना अपराध की श्रेणी में आता है । इस मामले में पखांजूर पोस्ट मास्टर द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । यदि फर्जी पंकज साहा से वसूली नहीं होती तो पोस्ट मास्टर को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button