
रायपुर। राजधानी रायपुर के शिवानन्द नगर इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। युवक का शव 3 तुकड़ो में कटा हुए मिला है। शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी ने मारकर शव को रेलवे ट्रैक पर डालकर हादसे का रूप देने की कोशिश की है। बरामद किया हुआ शव खमतराई डबरापारा निवासी विकेश शेन्द्रे का बताया जा रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने संदेही गोलडन,दौलत और 1 नाबालिग समेत कुल 3 आरोपी हिरासत में ले लिया है। वहीं गुढ़ियारी थाना पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवक को किसने और क्यों मारा है।