
कोरबा। कोरबा के दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान मंदिर का छज्जा गिर गया। इसके साथ ही ब्लास्टिंग से गांव में कई घरों की दीवारों में दरार और बोरवेल धसने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस घटना में ग्रामीण बाल-बाल बचे। ग्रामीण बोरबेल धसने और घर के दीवाल में दरार आने की शिकायत लेकर हरदी बाजार चौकी पहुंचे है। इसके साथ ही हरदीबाजार काँलेज चौक निवासी पुरनलाल जायसवाल ने हरदीबाजार पुलिस चौकी में लिखित में शिकायत की है। ग्रामीण एसईसीएल प्रबंधन से उचित मुआवजा और क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे।