एक बार फिर धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का विचरण
धरमजयगढ़। वन मडल धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर हाथी विचरण करने की बात सामने आ रही है कई पुराने घटना और हाथियों के द्रारा उत्पात मचाने को लेकर जंगल के आस पास रहने वाले लोग ज्यादा घबराएं हुए हैं कल रात्रि में ही ग्राम ओंगना में हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला है।
वन विभाग की तरफ से बताया गया कि वह हाथी अन्य हाथियों के झुंड से अलग हो गया है ऐसे मामले में हाथी ज्यादातर जनहानि करते हैं। बताया जा रहा है एक हाथी पोटिया खलबोरा के मध्य वाले जंगल में विचरण कर रहा है।उस क्षेत्र में ओंगना से खलबोरा जंगल रास्ता, पोटिया से ओगना जंगल रास्ता, खलबोरा से दरिडीह जंगल रास्ता, पोटिया से कानाकुला व पोटिया से बागडाही जंगल मार्ग में आवागमन ना करें।