आईएसबीएम विश्वविद्यालय का एक दिवसीय शिविर

आपकी आवाज
भूपेंद्र गोस्वामी
*आईएसबीएम विश्वविद्यालय का एक दिवसीय शिविर
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा, गरियाबंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार एवं  कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. भूपेन्द्र कुमार साहू, आकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी के मार्गदर्शन से गोद ग्राम दुल्ला मे एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर लगाया है। शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम साहू ने किया, शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा आसपास के छः ग्राम पंचायतों क्रमशः कोसमी, नवापारा, भैंसामुड़ा, दुल्ला, पिपराही एवं सारागांव को गोद लिया गया है। इन ग्रामों में समय समय पर जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कडी मे आज ग्राम पंचायत दुल्ला मे जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा नारा लगाते हुए ” प्रकृति के दुश्मन तीन.. पाऊच,पन्नी, पॉलीथिन… जागे देश की क्या पहचान… पढा़-लिखा मजदूर किसान… गांव का भ्रमण किया गया तत्पश्चात रंगमंच और अटल चौक मे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान, बालिका शिक्षा, कोविड रोकथाम टीकाकरण, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सरपंच श्रीमान यशवंत ठाकुर ने बताया कि दुल्ला पंचायत के उच्च शिक्षा व्यवस्था है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। कोविड काल मे विकास कार्य प्रभावित हुआ है। ग्राम में पोस्ट ऑफिस की सुविधा भी है, जिससे संचार की सुविधा में कोई भी परेशनी का सामना करना नहीं पड़ता हैं, साथ ही ग्राम में तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्र भी है, जिसमें लगभग 500 ग्रामीण पंजीकृत है, जो कि गर्मी के दिनों में ग्रामीणों का मुख्य आय का स्रोत है । इस अवसर पर ग्राम के नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में पंचायत के समस्त पंचगण एवं पंचायत कर्मचारी जनक तथा सक्रिय स्वयं सेवक देवराज नायक का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button