
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–17.3.22
बंगाली समाज के लिए पहली बार सामाजिक भवन स्वीकृत,सर्व आदिवासी समाज के लिए 4 सामाजिक भवनों की मिली स्वीकृति,मांझी, गायता, पुजारियों के लिए परतापुर में बनेगा भवन।
पखांजुर–
होली के पहले ही अंतागढ़ विधानसभा के सभी बंगाली समाज, सर्व आदिवासी समाज समेत मांझी, गायता, पुजारियों के मिली सामाजिक भवन निर्माण कार्य की बड़ी सौगात । क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के अनुशंसा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पूरे विधानसभा में कुल 6 सामाजिक भवनों के लिए 1 करोड़ 20 लाख 6 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है ।
ज्ञात हो की विगत कुछ माह पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ के सभी समाज के प्रमुखों को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कराई थी जहां समाज प्रमुखों ने अपने समाज के लिए विभिन्न मांगो से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था समाज की मांगो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए विधायक अनुप नाग ने मुख्यमंत्री बघेल से अनुरोध किया था ।
जिनमे से प्रमुख रूप से बंगाली समाज के लिए प्रथम बार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बंगाली समाज के लिए 20 लाख 3 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जो कि परलकोट के बंगाली समाज के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि इसके पूर्व किसी भी जनप्रतिनिधि ने बंगाली समाज की भावनाओं की ओर अपना ध्यान नही दिया था प्रथम बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बंगाली समाज के भावनाओं को समझते हुए उन्हें सामाजिक भवन की सौगात दी गई है ।
इसके साथ ही 20 लाख 3 हजार रुपए की लागत से पखांजूर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सर्व आदिवासी समाज, 20 लाख 3 हजार रुपए की लागत से कोयलीबेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सर्व आदिवासी समाज, 20 लाख रुपए की लागत से ग्राम परतापुर में भवन निर्माण कार्य ( मांझी, गायता, पुजारी ), 20 लाख रुपए की लागत से अंतागढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सर्व आदिवासी समाज, 20 लाख रुपए की लागत से आमाबेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है ।



