
कोहरौद के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिये अब शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी ग्राम पंचायतों में जन जागृति लाने के लिये तरह-तरह के प्रयास कर रहे है, एवं ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले अमला पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनबाड़ी, मितानिनों को दायित्व दिया गया है। जिसका असर भी गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोहरौद के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के ग्रामीणों को टीकाकरण कार्य के लिए फ्रंट लाईन, एपीएल, बीपीएल सहित सभी वर्ग के पात्रतानुसार ग्रामीणों का आॅनलाइन पंजीयन करने के लिये हेल्प डेस्क का शुरूआत किया गया है। जहंा प्रतिदिन सभी ग्राम पंचायतों में आनलाॅइन पंजीयन प्रारंभ हो गया है। इस कार्य में और तेजी लाने के उद्देश्य से सरपंच प्रतिनिधि संतोष फेकर, सचिव हरिकिशन वर्मा पंच ईश्वर पटेल, रजक समाज के अध्यक्ष श्री राम रजक, पंकज शुक्ला, मुरारी पटेल, त्रिभुवन वर्मा, मुरली मनोहर पटेल द्वारा रैली निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से गली-गली भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया जा रहा है।