
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 के जिला शाखा जशपुर के द्वारा संयुक्त मंच के आह्वान पर 6 जुलाई दिन बुधवार को जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ सरकार से वादा निभाओ धरना प्रदर्शन और रैली 11.00 बजे से 2.30 बजे तक करने की सूचना जशपुर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी को दिया गया।




जशपुर 28 जून 2022
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जशपुर जिलाध्यक्ष कविता यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में दौरा के समय हमें अपनी समस्या बताने को कहा गया हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका हजारों की संख्या में जनघोषणा पत्र के प्रभारी से मिलकर सरकारी कर्मचारी घोषित करने और जीने लायक मानदेय देने आवेदन दिया गया। उक्त मांगों को जनघोषणा पत्र में शामिल किया गया।
हमारी मांगों को शामिल करने पर चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने पर हमें सरकारी कर्मचारी और जीने लायक़ मानदेय मिलने का भरोसा कर हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी हमारे योगदान को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के स्थापना दिवस 22सितम्बर 21से लगातार विविध रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार को अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को बने साढ़े तीन वर्ष से अधिक हो गया परन्तु आज तक जनघोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया गया है उल्टा जो कहा हमने किया का भ्रामक विज्ञापन मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों के साथ दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भारी आक्रोश में है।
मुख्यमंत्री जी के मैराथन दौरा में भी जहां पहुंच रहे हैं वहा हमारे कार्यकर्ता सहायिका शालीनता पूर्वक जनघोषणा पत्र में किए वादे को शीघ्र पूरा करने आग्रह किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कार्यकर्ता सहायिका आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।
6 जुलाई को प्रदेश के सभी केन्द्र बंद कर जोरदार जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन और रैली की तैयारी कर ली गई है।
सरकार द्वारा त्वरित ठोस निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में संघर्ष को और तेज किया जाएगा जिसकी समस्त जवाब देही सरकार की होंगी।
उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंजीता खान रीना राय माला पांडे निर्मला व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे