ग्राम पसरा के 58 किसानों के मुआवजा प्रकरण को लेकर नोवेल वर्मा पहुंचे एसडीएम कार्यालय,,, रेना जमील आईएएस ने दिया आश्वासन 10 दिनों के अंदर होगा किसानों के हांथों में मुआवजे का भुगतान

सक्ती। पूर्व राजस्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने एसडीएम कार्यालय सक्ती पहुंच सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित कृषकों के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर बात की।
ज्ञात ही कि अड़भार, पोता, परसा से फगुरम मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण किया जाना है जिसके लिए सड़क किनारे की भूमि को किसानों से अधिग्रहण के रूप में लिया गया है। सड़क चौड़ा तो हो गया लेकिन गरीब किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इस संबंध में पूर्व राजस्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा कृषकों के साथ एसडीएम कार्यालय सक्ती पहुंचे और रेना जमील आईएएस से मिले। जहां उनके द्वारा बताया गया कि भूमि का अधिग्रहण 2012-13 में हो चुका है वहीं उक्त मामले को लेकर विधानसभा में सवाल उठ चुकें है, वहीं अधिग्रहण के बाद मुआवजे को लेकर सारी जांच पूर्ण ही गई है उसके बाद भी ग्राम परसा के 58 किसानों की 3.11 एकड़ भूमि का मुआवजा अब तक लंबित है। जिस पर आईएएस रेना जमील ने तत्काल संबंधित क्लर्क को बुलाया और 10 दिनों के अंदर सभी किसानों को मुआवजा राशि का चेक बना कर देने को कहा। आईएएस रेना जमील के तत्काल डिसीजन को लेकर पूर्व मंत्री सहित कार्यालय पहुंचे किसानों ने उन्हें धन्यवाद दिया। जिस पर रेना जमील ने उनका धन्यवाद अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मैं प्रशासनिक सेवा में जनता के काम करने के लिए ही आई हूं और ये मेरा फर्ज है। एसडीएम से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा, अधिवक्ता श्याम लाल साहू, अधिवक्ता संतोष जायसवाल, कृषक उत्तरा कुमार, जयप्रकाश, राजेश वर्मा, राजाराम, सोहनलाल, महेंद्र कुमार , बृजलाल उपस्थित थे।