विधायक एवं कलेक्टर ने पाॅपकार्न मशीन का शुभारंभ किया, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 बकरियां दी गई

जशपुरनगर 08 अगस्त 2021/ जशपुर विधायक श्री विनय भगत और कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के गोठान जुरतेला में सरस्वती स्व-सहायता समूह की महिलाओं को दी गई पापकाॅर्न मशीन का शुभांरभ किया तथा पशु पालन विभाग के द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 बकरी एवं 01 बकरा दिया गया है। इस अवसर पर जशपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, जनपद पंचायत सदस्य श्री अमित महतो, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, श्री सूरज चैरसिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम जशपुर सुश्री ज्योति बबली कुजूर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम सिंह मरकाम, जशपुर बीईओ श्री एमजेडयू सिद्दीकी एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button