
स्कूल की दीवार का पिलर ही गिर गया, दूसरी क्लास की छात्रा की दर्दनाक मौत, मौके का दृश्य ऐसा कि देखकर आंसू आ जाए…
बिलासपुर. जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित निर्मल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में अचानक दीवार का पिलर ही गिर गया. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार निर्मल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी कक्षा की छात्रा बाथरूम गई थी. इसी दौरान अचानक दीवार का पिलर गिर गया. पिलर के चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके का फुटेज ऐसा है कि देखकर आंसू आ जाए. यहाँ हम मासूम की एक तस्वीर ब्लर करके डाल रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मुआयना के लिए मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.