
दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज)
कोरबा छत्तीसगढ़ – शारदा विहार अटल आवास के मकानों की हालत जर्जर हो चुकी है। मरम्मत आज तलक नहीं हुआ जिसके कारण आवास जर्जर होने के हालातों में छतों का प्लास्टर भरभरा कर गिर रहा है।

आज सुबह शारदा विहार अटल आवास निवासी निर्मल साहु परिवार के आवास का छत भरभरा कर गिर गया. जिससे परिवार के लोगों को काफी चोट लगी हैं।

शारदा विहार अटल आवास के लोगों ने बताया कि अनेकों बार निगम में आवासों की जर्जर हालत कि जानकारी दी गई है पर अब तक कोई भी रिपेयरिंग का कार्य निगम द्वारा नहीं कराया गया है।
