छत्तीसगढ़न्यूज़

एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के छात्रों ने मनाया प्रकाश पर्व

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के छात्रों ने मनाया प्रकाश पर्व
बेमेतरा=एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में गुरूनानक जयंती अर्थात् प्रकाश पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
*प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में इस अवसर पर अनेक रंगारंग व आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
प्रार्थना सभा से पूर्व छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था । अनेक छात्र सिख धर्मानुसार पोशाक धारण कर सुसज्जित होकर विद्यालय आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले सभी छात्रों ने पारंपरिक वेश-भूषा में गुरूनानक देव जी का प्रभात फेरी निकाला। जिसमें बच्चों द्वारा लगाये गये जयकारे से विद्यालय गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में नन्हें-नन्हें बच्चों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभात फेरी पश्चात् छात्रों ने शबद से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ जिसमें तनिष्क, गगनदीन] सचमन सिंह और नवजस ने अपने स्वर से सबको मोहित कर दिया तत्पश्चात बच्चों ने भांगड़ा और गिद्दा का सामूहिक नृत्य किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मिनल, प्रांजल, काव्य, हरिप्रीत, अतुल, सुखमन और सचमन ने भाग लिया। बच्चों ने अकल्पनीय व सराहनीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें भाषण (पंजाबी व अंग्रेजी) एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति एवं कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।
प्री-प्राईमरी विंग के बच्चों को नगर गुरूद्वारा का भ्रमण कराया गया। जहॉ पर बच्चों ने भजन गायन में हिस्सा लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया। बच्चे बड़े ही खुश व उत्साहित नजर आए।
*प्राचार्य  जसवीर चौधरी ने 0 अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गुरूनानक देव जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
अंत में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती भावना बोहरा ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों, छात्रों कों गुरूनानक देव जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी में विश्व बंधुत्व की भावना होनी चाहिए और साथ ही सभी लोगों को गुरुनानक देव जी के सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button