
पत्रकारों के समर्थन में खुलकर आया जनजातीय सुरक्षा मंच,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को समाचार लिखने की आजादी,कलम की ताकत दबाने की कोशिश न करे कांग्रेस,जनजातीय सुरक्षा मंच पत्रकारों की रक्षा में सदैव तत्पर,अंतर्कलह की खबरों से बौखलाए कांग्रेस पत्रकारों का बाल भी बांका करती है तो फिर से हजारों की तादाद में लोग उतरेंगे सड़कों पर।

जशपुर : जशपुर जिले में पत्रकारों के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा किए गए एफआईआर के विरोध में जनजातीय सुरक्षा मंच ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है,जनजातीय सुरक्षा मंच ने कहा कि पत्रकारों का यदि बाल भी बांका हुआ तो हजारों की तादाद में जनजातीय सुरक्षा मंच के लोग सड़कों पर उतरेंगे।

ज्ञात हो की बगीचा में मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के विरोध में और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनजातीय सुरक्षा मंच का विशाल रैली व सभा का आयोजन हुआ इस रैली में इतने लोग शामिल हुए की इनका गिनती कर पाना मुश्किल था। इस सभा में पत्रकार सुरक्षा का मुद्दा भी जमकर गूंजा। सभा को संबोधित करते हुवे पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया।
गणेश राम भगत ने कहा कि जिस समय जशपुर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में घटना घटा उस समय वे जिले से बाहर थे,गणेश राम भगत ने तंज कसते हुवे कहा कि उन्हें फोन पर बताया गया की जिले में कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव के सामने टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है,यह टूर्नामेंट लत्तम जूतम टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में हुवे खेल का हुबहू समाचार सभी अखबारों,पोर्टलों और चैनलों में चला जिससे कांग्रेसी बौखला गए और पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पुलिस तक पहुंच गए।गणेश राम भगत ने भरे मंच से कहा की जिले के पत्रकार बेखौफ होकर अपना कर्तव्य निभाएं और निर्भीक होकर समाचार का प्रकाशन करें।कोई भी गिरफ्तारी उनके विरुद्ध होता है या कोई कार्यवाही पुलिस करती है तो जनजातीय सुरक्षा मंच उनके संरक्षण के लिए सदैव तैयार है,यदि किसी पत्रकार पर कोई कार्यवाही होता है तो पत्रकारों के सम्मान के लिए सड़कों पर हजारों को तादाद में जनजातीय सुरक्षा मंच के लोग उतर भी जायेंगे।पत्रकारों से भरे मंच पर गणेश राम भगत ने कहा की कलम की ताकत आप बेझिझक बरकरार रखें यदि मेरे खिलाफ भी लिखना पड़े तो समाचार का प्रकाशन करें पत्रकारों को सच लिखने की आजादी है इसको किसी भी सूरत में कुचलने नहीं दिया जाएगा।