सुदूर अंचल के तेंदूपत्ता संग्राहकों को विधायक नाग ने किया नगद भुगतान, संग्राहको में खुशी की लहर :-

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–24.6.22

सुदूर अंचल के तेंदूपत्ता संग्राहकों को विधायक नाग ने किया नगद भुगतान, संग्राहको में खुशी की लहर :-

आमाबेड़ा एवं उसेली के संग्राहकों को कुल 3 करोड़ 70 लाख रुपए का विधायक ने किया नगद भुगतान

संग्राहकों ने विधायक अनूप नाग के अलावा मुख्यमंत्री, वनमंत्री एवं सीएम संसदीय सलाहकार का जताया आभार

पखांजूर
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने आमाबेड़ा में तेंदूपत्ता सत्र 2022 के संग्राहकों को पारिश्रमिक के नकद भुगतान स्वयं अपने हाथो से किया। ज्ञात हो विगत वर्ष भी संग्राहको की मांग पर विधायक नाग ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक का नगदीकरण कराया था जिससे क्षेत्र के हजारों संग्राहको को इसका सीधा लाभ मिला था।

आज क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग आमाबेड़ा पहुंचकर स्वयं हितग्राहियों को उनके पारिश्रमिक का नगद भुगतान अपने हाथो से किया उन्होंने आमाबेड़ा एवं उसेली के सैकड़ों तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 3 करोड़ 70 लाख रुपए के नगद राशि का भुगतान किया जहां आमाबेड़ा के तेंदूपत्ता समिति के संग्राहकों को 2 करोड़ 42 लाख रुपए तो वही उसेली के तेंदूपत्ता समिति के संग्राहको को 1 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि का नगद भुगतान किया गया ।

संग्राहकों ने बताया की नगद राशि पाकर वे बेहद खुश है विधायक अनूप नाग ने कहा की नगद राशि के लिए आमाबेड़ा एवं उसेली सहित पुरे अंतागढ़ विधानसभा के ग्रामीणों को बैंक से राशि लेने में कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वनमंत्री मोहम्मद अकबर से नगदीकरण के लिए निवेदन किया था जहां उन्होंने संग्राहको की कठिनाइयों को समझा और नगदीकरण के लिए विभागीय आदेश पारित करवाया । जिसके परिणाम स्वरूप अब संग्राहकों को नगद राशि दी जा रही है ।

विधायक नाग के हाथो से नगद राशि प्राप्त कर हितग्राहियों ने विधायक नाग का आभार तो व्यक्त किया ही साथ ही उन्होंने खुशी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों ने कहा हमारा जीवन कोरोनाकाल में बिलकुल अस्त व्यस्त हो गया था परंतु तेंदूपत्ता की रिकॉर्ड कीमत में विक्री और नगद भुगतान से हमारे और हमारे परिजनों के लिए पुनः खुशियों का वरदान लेकर आया है हम सभी हमारे विधायक अनूप नाग जी के आभारी है ।

ये रहे मौजूद

अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, आमाबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, रफीक खान, कुलदीप लावत्रे, दिलीप सरकार, भूरू वर्मा, अविनाश गणविरे, जगदेव नेगी, श्रीपद सिंह ठाकुर, लोकेश बघेल, भंजन यादव, पिलाराम यादव, रेणुराम सेठिया, रामसिंह कांगे, रामकुमार हिडको, राजमन सलाम, अशोक सलाम, दिनेश नाग, शशिकुमार राणा, सगनू टेकाम, गंगाराम कोर्राम, देवकी हिडको, परमेश्वरी सर्फे, विजया सर्फे, महेर सर्फे, विशाल नेगी, सगनू टेकाम, ज्ञानू नेताम, रामेश्वर मंडावी, सहदेव गोटा, मनाहुराम गोटा, बिनेश सेनापति, रानू मंडावी, अर्जुन कोरेटी, राजेंद्र नेगी, जोहरू कोर्राम, शामसिंह सर्फे, रामबत्ती समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button