
ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ दादा-दादी दिवस मनाया गया
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ दादा-दादी दिवस मनाया गया*
*ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में दादा-दादी का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया*
*कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र बच्चों के द्वारा जुम्बा टू फ्रिज डॉस था*
बेमेतरा==ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में दादा-दादी दिवस नेशनल हीरो और स्टेट आफ इंडिया थीम पर मनाया गया तथा इस कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विविध प्रकार के आकर्षक खेलों का आयोजन किया गया। दादा-दादियों ने अपने खिलते हुए नन्हें फूलों के समान पोते-पोतियों के साथ बड़े ही मनमोहक तथा मनोरंजक कार्यक्रम में भाग लिए। उस समय का दृश्य ऐसा प्रतित हो रहा था मानो दादा-दादी भी छोटे बच्चे बन गए हो। विद्यालय के लिए यह किसी अविस्मरणीय और सुनहरी यादों से कम नहीं था।
*कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से की गई जिसमें दादा-दादी तथा विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यकम्र का प्रारंभ विद्यालय के सहायक उप प्राचार्या के उद्बोधन से हुआ। इसके बाद दादा-दादियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता अतिआवश्यक है और यह समाज के विकास के लिए भी अहम् है। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की मुख्य अध्यापिका द्वारा विविध खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के साथ सभी मनोरंजक खेलों में अभिरूचि दिखाए। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम में मौजूद दादा-दादी एवं नाना-नानी के समक्ष रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र बच्चों के द्वारा जुम्बा टू फ्रिज डॉस था। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी ने सहभागिता दी एवं आनंद उठाया। इसके बाद दादा-दादी एवं नाना-नानी ने अपने पोते-पोतियों के साथ सभी खेलों का आनंद उठाया।
इन प्रमुख खेलों में जैसे-
1. बैलून बाल रेस , नो यूवर पार्टनर –
बूझो तो जानो (राउंड 1)-
ब्लाईंड फोल्ड चैलैंज , बूझो तो जानो (राउंड2
वाकिंग डाउन द मेमोरी लेन , रेम्प वाक –
ट्रिब्यूट टू ग्रैंड पेरेंट्स बाई प्रेप-1
ग्रैंड पेरेंट्स टाक,जूम्बा टू फ्रिज –
मुख्य पुरूस्कार के रूप में –
श्रीमती रसीदा बानू , प्रदीप कुमार सिंह
श्रीमती मधु गजपाल,बद्रीनाथ मिश्रा श्रीमती विजयालक्ष्मी मिश्रा,रोशन जैन श्रीमती ज्योती जैन,रामानंद सिंह श्रीमती कल्पना सिंह,
बी.आर. सिन्हा श्रीमती जानकी सिन्हा,
जयनारायण गुप्ता श्रीमती शिवदुलारी गुप्ता,
जगदीश वर्मा श्रीमती प्रेमी वर्मा, द्वारिका साहू श्रीमती पुष्पा साहू ,स्वरन सिंह श्रीमती जसवीर कौर खुराना,अस्वनी वर्मा श्रीमती सरास्वती वर्मा विजेता रहे।
*प्रथम स्थान – श्रीमती करूना मिश्रा विजेता रहे*
*बेस्ट कपल – दिलीप सलूजा व श्रीमती स्वाती सलूजा और पी.आर. साहू व श्रीमती लीला साहू विजेता रहे*
*बेस्ट अटायर (महिला) – श्रीमती हुलसी साहू विजेता रहीं।
अधिकतर अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में विद्यार्थी के सर्वांगिण विकास के लिए बचपन से ही जो संस्कार और शिक्षा दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है।
कार्यक्रम में 200 से अधिक दादा-दादी (पेरेन्ट्स) उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक उप प्राचार्या श्रीमती गायत्री कसेरा एवं ऐकैडमिक शैक्षणिक सहायिका श्रीमती अंकिता शर्मा ने कार्यक्रम में उनकी भागीदारी और उपस्थित हेतु समस्त दादा-दादियों को धन्यवाद तथा आभार प्रकट किये।
उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि समाज, परिवार तथा देश के निर्माण में दादा-दादियों का अमूल्य योगदान एक विशाल फलदार और छायादार वृक्ष की तरह होता है। वे अपने पोते-पोतियों का संरक्षण माली की तरह करते हैं, जिससे वे बड़े होकर एक आदर्श मनुष्य बनकर राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकें।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


