
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा तेंदुआ,एक ग्रामीण पर किया हमला …स्कूल के बाउंड्री वाल में छिपा तेंदुआ,रेस्क्यू की तैयारी

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
छत्तीसगढ़ कोरबा | दीपिका के ग्राम बतारी में स्थित इंडस पब्लिक स्कूल के बाउंड्री वॉल में एक तेंदुआ घुस आया बाउंड्री वाल के पास स्थित एक वृद्ध रकबर सिंह पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.घटना की जानकारी मिलते ही दीपका पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.तेंदुआ अभी भी बाउंड्री वॉल के पास धमाचौकड़ी मचा रहा है घायल वृद्ध को इलाज के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भेजा गया है.घटना सुबह 10:00 बजे की है जंगल से भटक कर एक तेंदुआ इंडस स्कूल के बाउंड्री वाल में घुस आया वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगी है.घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का भी मौके पर इकट्ठा हो गया है।