
कलेक्टर एवं एसपी ने निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को मास्क लगाकर कार्य करने की दी हिदायत, कार्य के दौरान मास्क न लगाने वालों पर चलानी कार्यवाही करने के तहसीलदार को दिए निर्देश
जशपुरनगर 16 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने आज जशपुर के गम्हरिया चैक में राजमार्ग पर कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूरों से काम करने के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क लगाकर कार्य करने की हिदायत दी साथ ही जिनके पास मास्क न हो उन्हें मास्क प्रदान करने एवं सभी को मास्क लगाकर कार्य करने के लिए जागरूक करने की बात कही। उन्होंने मास्क का उपयोग न करने वालों पर चलानी कार्यवाही करते हुए कार्य बंद कराने के निर्देश तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया को दिए।