किचन गार्डन की अनोखी पहल – स्कूल के बच्चे अब खा रहे हैं अपने हाथों से उगाई सब्जियां…. बीईओ ने कहा…..

जशपुरनगर 09 सितंबर 2025/ विकास खंड बगीचा का प्राथमिक विद्यालय बेलडेगी में मिड-डे मील में बच्चों की थाली में परोसी जा रही ताजी हरी सब्जियां स्कूल परिसर के किचन गार्डन से ही तोड़ी जाती हैं। इस अनोखी पहल ने बच्चों की सेहत और स्वाद दोनों को नया रंग दे दिया है।

प्रधान पाठक अल्फा किरण मिंज और शिक्षक मुनु राम के मार्गदर्शन में बने इस किचन गार्डन में भिंडी, टमाटर, बैंगन, पालक, धनिया, लहसुन और मटर जैसी सब्जियां उगाई जा रही हैं। पहले से ही बच्चे लौकी, कद्दू, करेला और तरोई जैसी ताजी सब्जियों का स्वाद ले चुके हैं।

स्कूल के स्टाप और विद्यार्थी सभी ने मिलकर इस बागान को जीवंत बनाया है। पंचायत की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल ने सिंचाई की दिक्कतें दूर कर दी हैं।

 

बीईओ सुदर्शन पटेल ने कहा, “संकुल सरईपानी के बेलडेगी स्कूल ने यह साबित किया है कि अगर संकल्प और सामूहिक प्रयास हो, तो सरकारी योजनाओं को और भी प्रभावी बनाया जा सकता है। बच्चों को न सिर्फ ताजी और शुद्ध सब्जियां मिल रही हैं, बल्कि वे खेती-बाड़ी और श्रम का महत्व भी सीख रहे हैं। यह पहल पूरे ब्लॉक के लिए एक आदर्श मॉडल है।”

इस प्रयास से अब बेलडेगी स्कूल न केवल पढ़ाई में बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता में भी नजीर बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button