धरमजयगढ़ विधायक लालजीत ने एडु में मंच निर्माण और बोर खनन का किया ऐलान

पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ विधायक बीती रात श्री भद भागवत कथा का रसपान करने पहुचे इस दौरान ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याएं सुनी और मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपये तथा बोर खनन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की।आपको बता दें कि8 विधानसभा के ग्राम पंचायतों में इन दिनों क्षेत्रीय विधायक दौरा कर रहे हैं और छठी बरही से लेकर समाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में पहुचकर ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से रूबरू होकर उनकी मांगों को पुरा कर रहे हैं और इसी क्रम में बीती रात चन्द्रशेखरपुर एडु में चल रहे भागवत कथा में पहुचकर कथा वाचक से आशीर्वाद लिए और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किये कार्यक्रम के दौरान विधायक राठिया के साथ जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,ग्राम पंचायत की सरपंच जिला बाई राठिया, बोजिया सरपंच तरेकेला सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button