
रेबीज दिवस पर 28 सितंबर को पशु चिकित्सालयों में होगा शिविर
पशु चिकित्सालयों में कुत्ते बिल्लियों का किया जाएगा निशुल्क टीकाकरण
उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ महेंद्र पांडेय ने पशुपालकों से किया अपील
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 सितम्बर 2025/मनुष्य को कुत्ते बिल्ली के काटने, उनके लार और नाखून से रेबीज बीमारी होता है जो बड़ा भयावह बीमारी है। इसका तुरंत इलाज और इंजेक्शन आदि लगानी चाहिए, समय पर इलाज नहीं कराने से यह जानलेवा हो सकता है। उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ महेंद्र पांडेय ने जिले के पशुमालिक को एवं कुत्ते मालिकों से निवेदन है कि वह पशु चिकित्सालय सारंगढ़, सरसीवां, बिलाईगढ़ आदि में रेबीज दिवस 28 सितंबर को अवश्य लाएं, ताकि रेबीज टीकाकरण निशुल्क किया जा सके एवं पालतू पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ मनुष्य में फैलने वाली रेबीज बीमारी से बचाव किया जा सकेगा और यह समस्त लोगों के लिए है। रेबीज बीमारी पशुओं के साथ मनुष्य में भी फैलता है। अगस्त से अक्टूबर तक की अवधि में ज्यादातर मनुष्य, रेबीज बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस कारण प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। पूरे भारतवर्ष में 5000 लोगों की मौत कुत्ते काटने से होती है।
डॉ पांडेय ने अपील किया कि कृपया जो लोग इस बीमारी से बचाव के उपाय समझने। साथ ही साथ अपने पालतू कुत्ते और बिल्लियों को निशुल्क टीकाकरण कराना चाहते हैं वे पशु चिकित्सालय में रविवार को अधिक से अधिक पशु मालिक अपने पशु लेकर सुबह 7 से 12 बजे तक जरूर उपस्थित हो।