गारे-पेलमा-3 के मुआवजा राशि भुगतान में हो गया बड़ा खेल? क्या मोटी कमीशन के चक्कर में दूसरे मद के करोड़ों रुपए बाँट डाले,आ रही गड़बड़ झाला की बू…??

असलम खान धरमजयगढ़/घरघोड़ा न्यूज:- गारे पेलमा कोल माइनिंग के लिए अधिग्रहित क्षेत्र वाले किसानों से दलालों के माध्यम से सेटिंग बैठाकर करोड़ों रुपए की गलत भुगतान कर दिए जाने की जानकारी सामने विश्वसनीय सूत्रों से निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि दूसरे मद के लगभग 25 करोड़ की राशि मोटी कमीशनखोरी कर 6 महीने पहले ही बाँटा जा चुका है ??

उल्लेखनीय है कि सीएसपीजीसीएल को आवंटित गारे-पेलमा-3 कोल माइन के खनन का ठेका अदानी कंपनी के पास है। यह माइंन दूसरे माइंस से छोटा होने के कारण इसके भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया 2 साल पहले ही पूरी हो चुकी है। लेकिन कोरोनाकाल में आर्थिक संकट के कारण मुआवजा राशि सीएसपीजीसीएल ने रोक रखा था, जो अब जाकर गत सप्ताह लगभग ढाई सौ करोड़ की राशि राजस्व विभाग को आबंटित किया गया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लगभग 10-12 हितग्राहियों को 6 महीने पहले ही मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है ?? अब यह सवाल उठना लाजमी है कि जब कंपनी से पैसा अभी मिला है तो 6 महीने पहले किस मद के पैसे का भुगतान कर दिया गया ? इस पर जब स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जानकारी मांगी तो अधिकारी बगलें झांकने लगे और जानकारी देने में अब तक टालमटोल कर रहे हैं। आपको बता दें सूत्रों के हवाले व स्थानीय स्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लगभग 25 करोड़ की राशि के भुगतान में करोड़ों की कमीशन खोरी की गई है। अब जब कंपनी से राशि प्राप्त हो गई है तो उसका समायोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे मद का पैसा दूसरे कार्य के उपयोग में लेना गंभीर आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है। यह भी चर्चा है कि इस मामले की भनक जिला कलेक्टर को पहले ही लग चुकी है। अब आगे यह देखना बाकी है कि प्रशासनिक परफारमेंस के लिए पूरे प्रदेश में अव्वल माने जाने वाले कलेक्टर भीम सिंह इस अनियमितता की जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हैं या उनको यूँ ही बख्श देते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button