गुजरात की ओर बढ़ रहा तूफान Tauktae, जानिए लेटेस्ट अपडेट और कैसी हैं बचाव की तैयारियां

नई दिल्ली: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) और विकराल हो सकता है.

ये तूफान 18 मई की सुबह गुजरात पहुंचेगा जो वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास टकराएगा. इसकी वजह से कर्नाटक में आज सुबह एक शख्स की मौत और 6 लोगों के लापता होने की खबर आई है. इस बीच एजेंसियों ने दो लोगों को बचाया है वहीं मैंगलुरू के पास बने हालात पर नजर रखी जा रही है. 

तटीय राज्यों में बढ़ी मुस्तैदी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है. मुंबई में आज रविवार दोपहर से तेज बारिश हो सकती है. वहीं केरल में भी बचाव और तूफान का कहर कम करने के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button