ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता नावापारा(पड़िगांव) में भव्य समापन हुआ

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़िगांव के नावापारा में महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें प्रथम झरना ,द्वितीय कालेज तमनार तृतीय नावाडिही,चौथा समकेरा के कबड्डी टीम ने बाजी मारी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़ व विशिष्ट अतिथि- श्रीमती सम्पति यशवंत सिंह सिदार (जनपद सदस्य), सुश्री गुलापी सिदार (सरपंच तमनार) श्री बिहारीलाल पटेल (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार), विद्यावती कुंजबिहारी सिदार (जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस रायगढ़), रूपेश पटेल (कांग्रेस युवा अध्यक्ष विद्या. लैलुंगा), राजुसाव (युवा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तमनार) देवेन्द्र शर्मा, मुकुन्द मुरारी पटनायक मानिकचंद पटनायक, कैलाश पटनायक निषामणी बेहरा, प्रभात पटनायक, विकन यादव, शिव चौहान, जहरू खान एवं समस्त कांग्रेस कमेटी तमनार ।
अतिथि- सहोदा दुर्गेश राठिया (डी.डी.सी). सनतराम (उपसरपंच), रविशंकर (सचिव), सत्यवती (रोजगार सहायक), चंद्रहास साहू (गोठान अध्यक्ष) एवं समस्त पंचगण व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित हो कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button