
सरिया थाना प्रभारी का सराहनीय कदम थाने में अदा की गई महिला कांस्टेबल की गोद भराई की रस्मजम्मू कश्मीर में है तैनात महिला आरक्षक का पति
सरिया टीआई एवं व उनकी पत्नी ने पूरा किया रस्म
रायगढ़.। आज सरिया पुलिस का एक सराहनीय योगदान देखने को मिलता है जहां रात दिन आरोपियों के पीछे पीछे भागने के आलवा क्राइम रोकने व लाइन आडर के मेंटेन करने की जिमेदारी होती है आज उदाहरण आज सरिया पुलिस ने चरितार्थ कर दिया जिन्होनें जम्मु कश्मीर में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी महिला कांस्टेबल की थाने में ही गोद भराई की और टीआई की पत्नी ने मां का किरदार निभाया दर असल यह मामला सरिया थाना की है जहां थाना सरिया में पदस्थ महिला कांस्टेबल लीलावती अपने परिजनो से दूर रहती है महिला कांस्टेबल अपने ससुराल ओडिसा गोद भराई मे नहीं जा पा रही थी.
इसके कारण थाना सरिया में ही महिला कांस्टेबल लीलावती की गोद भराई सरिया थाना प्रभारी डी.के. मार्कण्डेय ने अपनी धर्म पत्नी के साथ गोद भराई का रस्म पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया और उसे सदा सुहागन का अशिर्वाद दिया. पुलिस ने बताया कि महिला कांस्टेबल लीलावती उरांव अपनी मां के साथ सरिया में रहती है और उसका ससुराल ओडिसा में है . पति के कार्यक्रम में घर नही आ पाने से वह ससुराल नहीं जाने की बात टी.आई को बताई तो टी.आई. ने उसकी गोद भराई की रस्म थाने में करने को कहा और उसके बाद उनकी मो की उपस्थिति में थाने में यह कार्यक्रम संपन्न कराया.
