प्रकाश नायक के बाद विभाष सिंह ही है विधान सभा टिकट के स्वाभाविक उम्मीदवार  


जब से विभाष ने राजनीति प्रारंभ की है आंदोलन से रहा है उनका खास नाता  
रायगढ़. रायगढ़ की राजनीति का कोहिनूर हीरा है विभाष। जन चर्चा यही है कि कांग्रेस विधायक टिकट के प्रबल दावेदार है प्रकाश नायक , और प्रकाश नायक के बाद यदि कोई स्वाभाविक उम्मीदवार है तो वो है विभाष सिंह। जब से विभाष ने राजनीति प्रारंभ की है वो एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे है।
अभी तक 50 से बड़े आंदोलनों के कर्णधार रहे है विभाष। जन सुनवाई का विरोध इनके जैसा कोई नहीं करता था। जन सुनवाई के विरोध का भव्य तरीका विभाष ने हो इजाद किया था। उद्योग वाले विभाष के काफिले को रोकने में पूरी ताकत झोका करते थे। विभाष सिंह का स्वागत करने का तरीका भी बेहद भव्य रहता था।
सोनिया गांधी जब कोड़ातराई हेलीपैड में उतरी थी तब विभाष राजनीति में कदम ही रखे थे उनकी सक्रियता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनिया गांधी को विभाष का स्वागत करने का तरीका इतना पसंद आया था कि उन्होंने उस समय तीन अंग्रेजी शब्दों में पूछा था WHO IS VIBHASH …
तब से विभाष का शानदार राजनैतिक सफर आज तक अनवरत चला आ रहा है। हाल ही में दिव्यांग्जन सम्मान समारोह में खाद्य व सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत के साथ हेलीकॉप्टर से उतरने वाला इकलौता शख्स रायगढ़ का विभाष ही था। चुनावी वर्ष चल रहा है विभाष के इस तरह की एंट्री तरह तरह के अफवाहों को जन्मदाता बन गई है।
नेतनगर के किसानों को मिलवाया सीधे सीएम से
विभाष की राजनीति का तरीका किस तरह का है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नेतानगर के परेशान किसानों को सीधे सीएम भूपेश बघेल से मिलवा दिया। इस तरह की सोच बाकी के नेताओ की नही रही।यही सोच विभाष को उनके समक्ष नेताओं से अलग श्रेणी में रखती है।
पिछले चार वर्षो में विभाष ने सेवा वाली राजनीति की हैं
कांग्रेस की सरकार बनी तब से कोरोना का कहर जारी था इस दौरान जब अधिकंश नेता शांत बैठे थे उस समय विभाष में गांव गांव में मास्क बटवाया, ग्रामीणों को संतरे और विटामिन c को टैबलेट बाटे, जरूरतमंद लोगों को खाना राशन भी बाटा। महिलाओ को लड़कियों को सैनिटरी पैड भी वितरित करवाया।
विभाष ने इन चार वर्षो से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ने का ही काम किया है। आज भी किसी भी ग्राम पंचायत में चले जाए विभाष सिंह को गांव वाले अपना बेटा मानते है ऐसा है विभाष का जलवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button