
घर से भागी 3 नाबालिक बालिकाओ को बेमेतरा पुलिस बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में पकडा
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*घर से भागी तीन नाबालिक बालिकाओ को बेमेतरा पुलिस बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में पकडा*
बेमेतरा== पुलिस ने संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए आपरेशन मुस्कान के तहत तीन गुमशुदा बालिकाओ को परिजन से मिलाया, कि दिनांक 12.04.2022 को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत रहने वाली तीन नाबालिक बालिकाएं उम्र करीबन 11, 13 एवं 15 वर्षीय अपने घर से बिना बताये घुमने जयपुर (राजस्थान) भाग रही थी, जिन्हे उनके परिजनो ने आस-पास और अपने रिस्तेदारो में पता तलाश किये। लेकिन तीनो बालिकाओ का कोई पता नही चला। तब परिजनो ने इसकी सूचना थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी को दिये। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन को निर्देशित किया गया। जिस पर थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे एवं आरक्षक योगेश यादव, रूपेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ को गुम तीनो बालिकाओ की पता तलाश करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुए। जिस पर आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम बालिकाओ कि पता तलाश कि जा रही थी इसी दौरान सूचना मिली की बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के पास तीन बालिकाए घुम रही है। जिसकी सूचना पर थाना नांदघाट पुलिस मौके पर पहुच कर तीनो नाबालिक बालिकाओं को बिलासपुर चाईड लाईन केयर के सहयोग से नांदघाट पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर बरामद किया। तीन गुमशुदा बालिकाओ को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा एसपी एवं नांदघाट पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।