
रायपुरः पं रविशंकर शुक्ल विवि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी,आईआईटी के पैटर्न में शैक्षणिक सत्र में बदलाव करने जा रहा है। अब सत्र शुरू होते ही छात्रों को यह जानकारी रहेगी कि उनकी परीक्षाएं कब से होंगी। सेमेस्टर के साथ-साथ वार्षिक परीक्षाओं के लिए नियम लागू होगा।
इसको लेकर पूरा वार्षिक कैलेंडर तैयार कर लिया गया है और जल्दी से जारी भी कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में रविशंकर विश्वविद्यालय का पहला विश्वविद्यालय होगा जो अपने शैक्षणिक कैलेंडर में इस तरह का बदलाव कर रहा है।