बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भाजयुमो सरिया में बिजली बिल जलाकर जताया विरोध


बिजली बिल में सुरक्षा निधि के रूप में वसुली जा रही राशि
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
छत्तीसगढ़ में इस वक्त बिजली बिल को लेकर काफी विरोध देखनें को मिल रहा है,जहां बिजली बिल अधिक आनें से उपभोक्ताओं में चिंता देखनें को मिल रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता इस विषय में पुरजोर विरोध दर्ज कर सशक्त विपक्ष की भुमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही व जिला मंत्री रत्थुलाल गुप्ता के मार्गदर्शन तथा भाजयुमो अध्यक्ष सरिया राजकिशोर पाणिग्राही के अध्यक्षता में सब स्टेशन सरिया का घेराव कर बिजली बिल जलाकर विरोध दर्ज की गई।
श्री पाणिग्राही नें कहा कि भुपेश बघेल सरकार सिर्फ जुमला के रूप में बिजली बिल हाफ व किसानों के हितैषी बनने की बात कहती रही है। भुपेश बघेल का असली चेहरा उजागर हो गया है। कांग्रेस ने बिजली बिल के नाम से चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा है और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भुपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है। बेहद कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं में काफी चिंता बढ़ गई है और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लुटनें का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी सरकार कर रही है।बिजली बिल हाफ भी अन्य वादों की तरह एक चुनावी वादा था,जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है।जिसका जबाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री रत्थुलाल गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान,जिला कार्यकारिणी सदस्य सेवकराम पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार,पुर्व मण्डल अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल,पुर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोतीलाल स्वर्णकार,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक जुगलकिशोर अग्रवाल,जनपद सदस्य शुकदेव दुआन, पुर्व विधायक प्रतिनिधि ईश्वर साहू,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण द्वेवदी प्रभारी अमरदीप सिंह जटाल,किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकांत देहरी,युवा मोर्चा लेन्ध्रा अध्यक्ष संजय चौधरी,जिला मंत्री भोजराम पटे, उपाध्यक्ष पवन साहू,तुलाराम डनसेना,श्याम चौहान,संतोष मराठा,सीताराम प्रधान,बासुदेव महंत,राजेन्द्र,ईश्वर गुरूजी,नित्यानंद बारिक सहित सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button