
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ मेला का हुआ आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला बलौदाबाजार के आदेशानुसार आजादी के 75वां वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में स्वास्थ विभाग के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ मेला का आयोजन अस्पताल परिसर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। स्वास्थ मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन योगेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस स्वास्थ मेला अन्तर्गत निम्नलिखित गतिविधियां जिसमें डिजिटल स्वास्थ आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग मधुमेह उच्च रक्तचाप मुंह कैंसर, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, जागरूकता एवं स्वास्थ शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ सेवाये एवं टेली कंसल्टेशन और रेफरल, योग ध्यान जैसी स्वास्थ गतिविधियां, स्वास्थ मेला के लिए प्रचार-प्रसार करना। उक्त विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ मेला में 963 मरीज लाभन्वित हुए जिसमें हेल्थ आईडी कार्ड, 55 आयुष्मान कार्ड, 58 टेली कसल्टेशन 219 गर्भवती 08 एवं परिवार नियोजन हेतु 35 व्यक्तियों को लाभ मिलो। साथ ही शिशु रोग 20 मलेरिया 7, टीबी के 122 शंकास्पद मरीज मिले जिसमें 12 पाॅजीटीव कुष्ट रोग के 55 मरीज जिसमें 1 पाॅजीटीव, गैर संचारी रोग के 63, मानसिक रोगी 6 ब्लड जांच 591, कांन्ट्रोसेप्टीव डिस्ट्रीब्यूट 520 आयुष्मान चिकित्सा अन्तर्गत 93 तथा होम्योपैथी 70 नेत्र परीक्षण 212 मरीज का किया गया जिसमें मोतियाबिंद रोगी, पे्रशबायोपिक चश्मा 52 दृष्टि दोष 27 एवं 124 अन्य नेत्र मरीज का ईलाज किया गया। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे, रामकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन, सदुर्शन बार्वे, मनेन्द्र जायसवाल, गायेश्वर साहू, बिहारी बार्वे, स्वास्थ विभाग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार पे्रमी, अनुपमा तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, गुलशन कुमार पटेल चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. गुरूगोविन्द वर्मा, डाॅ. रूचि, विकास जायसवाल, दुर्गेश सिंह बंजारे अस्पताल प्रबंधक व नेत्र सहायक अधिकारी, अरविन्द टण्डन, कविता साहू, राकेश वर्मा, डोमनदास, जीपी साहू, निरेन्द्र पटेल, होलीराम निराला, कोमल लहरे, शशि लहरे, संदीप वमा्र, दीपक चौहान, क्रांति कुमार प्रजापति सहित स्वास्थ विभाग के स्टाफ मौजुद रहे।