
ग्राम पंचायत गंजपुर का ताजा मामला सामने आ रहा है बता दे कि शिक्षा स्वास्थ्य के लिए संवेदनशील सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है परंतु विकासखंड लैलूंगा के पंचायत गंज पूर्व में हाई स्कूल खोलने को तो 4 साल हो गए लेकिन शासन-प्रशासन भवन निर्माण करना भूल गए लिहाजा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर क्या होगा यह सोचने वाली बात है बता दें कि हाई स्कूल खुल तो गया लेकिन शिक्षक एवं छात्र पंचायत भवन में ही शिक्षा का अलख जगाने को मजबूर हैं जी हां जर्जर पंचायत भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है जहां ना तो छत की स्थिति ठीक है और ना ही भवन की स्थिति ठीक है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहेगा अब देखने वाली बात यह है कि आखिर आला अधिकारियों द्वारा या शासन के नुमाइंदों द्वारा इस तरह की लापरवाही कैसे बरती जा रही है शिक्षा और छात्रों का क्या स्थिति होगी यह सोचने वाली बात है अब देखना यह होगा कि शासन के नुमाइंदे किसी बड़े हादसे की इंतजार कर रहे हैं या फिर उक्त हाई स्कूल के संचालन हेतु भवन की स्वीकृति दे रहे हैं
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इसकी सुध नहीं या यह कहे कि उनकी जानकारी में ही नहीं होगी अगर जानकारी में नहीं होगी तो सोचने वाली बात यह है कि उनका जनसंपर्क कैसा होता होगा इस बड़ी मामले को लेकर शिक्षकों द्वारा आला अधिकारियों को आवेदन निवेदन भी किया गया है परंतु अभी तक इसका कोई प्रतिफल प्राप्त नहीं हुआ है अब यह सोचना है कि क्षेत्रीय विधायक की इसमें क्या भूमिका होनी चाहिए या क्षेत्रीय विधायक ने इसकी सुध लेनी ही नहीं चाहिए।





