जर्जर सड़क के मुद्दे पर बीजेपी युवा मोर्चा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर किया गया सांकेतिक चक्का जाम

@जल्द सड़क मरम्मत नहीं होने पर करेंगे वृहद आंदोलन – शशि पटेल युवा मोर्चा अध्यक्

@पब्लिक वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कहा रैनी सीजन 15 अक्तूबर के तुरंत बाद होगा नया सड़क का निर्माण,टेंडर प्रक्रिया हो गई है पूर्ण

असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज:- स्थानीय जय स्तंभ चौंक पर आज भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा के नेतृत्व में रोड की जर्जर हालत के मुद्दे को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया।वहीं भूपेश सरकार से जल्द सड़कों की मरम्मत करने की मांग की गई।बता दें पूर्व में भी सड़कों को दूरूस्त करने की मांग करते हुए यूवा मोर्चा द्वारा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था,लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई खास तवज्जो नहीं दी गई।
हालांकि पीडबलूडी विभाग के अधिकारी का कथन है, की शासन के नियमानुसार 15 अक्तूबर तक रैनी सीजन बारिश का मौसम होने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा है, बारिश खतम होते ही नई सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा।अधिकारी ने बताया पत्थलगांव बस स्टेंड से लेकर चोढ़ा तक 90 किलो मीटर नई सड़क बनाने शासन द्वारा 147 करोड़ राशि स्वीकृत हो चुकी है,टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है,अनुबंध की कार्यवाही भी पूरी होने कगार पर है।पुरानी सड़क को उखाड़कर नया सड़क निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। फिलहाल रोड में बड़े बड़े गड्ढों को पाटने की बात कही गई है।

इधर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि पटेल ने मिडिया से मुखातिब होकर कांग्रेस के जिम्मेदार ओहदेदारों सहित शासन एवम सत्ता में रह रहे नेताओं को अंधे एवम बहरे, गूंगे होने की संज्ञा दी।उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए आगे कहा की सबकुछ जानकर भी नेता मौनी बाबा बनकर बैठे हैं,जनता की तकलीफों से इनका कोई सरोकार नहीं है,सड़क की हालत बहुत खराब है,आने जाने वाले आम नागरिकों से लेकर सभी जानो को आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है की,यथा शीघ्र सड़क में सुधार नहीं करने की स्थिति में, मांग नहीं मानी जाती है तो वे आगे और भी बड़ी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button