
पुलिस चौकी खरसिया क्षेत्र के मटखनवापार में पहली बार लगा पुलिस जनचौपाल
चौकी पुलिस अब छोटे गली मोहल्ले में भी जनचौपाल लगाकर लोगों को कर रहे जागरूक
खरसिया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों को लगातार क्षेत्र में आमजन से रूबरू होकर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए विभाग से संबंधित लंबित शिकायत, आवेदन या रिपोर्ट की जानकारी लेकर उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में दिगर विभाग से भी संबंधित कोई मामले सामने आवें तो ऐसे शिकायत आवेदन या सुझाव को संबंधित विभाग की ओर आवश्यक कार्रवाई के लिये अग्रेषित करने का निर्देश दिया गया है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 27/05 /22 को पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मटखनवापार में पहली बार हेड कांस्टेबल – अशोक देवांगन, पृथ्वीराज मोहंती तथा शंकर क्षत्रिय द्वारा जनचौपाल आयोजित की गई।
जहां जनचौपाल में वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मोबाइल पर फेक कॉल, सोशल मीडिया से जुडे अपराध, एटीएम कार्ड, KYC अपडेट के नाम पर आने वाले कॉल के संबंध में जानकारी देकर ऐसे कॉल पर अपनी कोई निजी जानकारी नहीं देने कहा गया और न ही अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड कर या कोई अंजान लिंक को क्लिक करने मना किया गया।

वहां उपस्थित महिला और बच्चों को महिला सबंधी अपराधों, गुड टच बैड टच तथा मुआवजा, विधिक संबंधी जानकारियां दी तथा रहवासियों को गांव में फेरी वालों, जेवर सफाई करने वालों से सावधान रहने कहा गया ।
साथ ही यातायात नियमों का पालन करने तथा जुआ- सट्टा, शराब के व्यसन से दूर रहने एवं झगड़ा विवाद में न पड़कर डॉयल 112 या थाना प्रभारी खरसिया को कॉल कर पुलिस सहायता लेने कहा गया ।
