
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता सम्पन्न13 सितम्बर का मुख्यमंत्री का तमनार दौरा
*कांग्रेस का प्रेस वार्ता रेस्ट हाउस तमनार में *जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के द्वारा सम्पन्न*
*13 सितम्बर का मुख्यमंत्री का तमनार दौरे
*अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार में 12सितंबर को वन विभाग के रेस्ट हाऊस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ जिला दौरे के ठीक पहले बीजेपी के पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया जी द्वारा अनर्गल बयान और चार साल बाद विपक्ष की भूमिका निभाते दिखे जिनका आज तमनार के धाकड़ और निष्पक्ष बोलने वाले युवा नेता देवेन्द्र शर्मा जी द्वारा कटाक्ष किया गया औऱ माननीय पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया को सर्वप्रथम अपने गिरेबान में झांकने और अपनी कार्य की तुलना वर्तमान 4 साल से करने सलाह दी गई और साथ ही साथ देवेन्द्र शर्मा जी द्वारा आगामी कल 13 सितम्बर का मुख्यमंत्री का तमनार दौरे में जोर शोर से तैयारी और सभी युवा साथियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ।